ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र के दर्द मारा निवासी नंदलाल पंडित पिता बूधो पंडित अज्ञात वाहन से जख्मी होने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्द मारा स्थित जाखा गांव निवासी नंदलाल पंडित उम्र 60 वर्ष अपने निजी काम के लिए चांदन बाजार सामान लेने आया था, जो लौटने के क्रम में चांदन गर्ल हाई स्कूल के समीप टेलर दुकान के बाहर सड़क किनारे पेड़ के नीचे कुर्सी लगाकर बैठ था, क्योंकि टेलर मास्टर इन्हें दुकान में बैठाकर नवाज़ पढ़ने गया था, इसी क्रम में कटोरिया की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन के चपेट
में आ गया, जिससे मौके पर नंदलाल पंडित गिर पड़ा। वाहन की चपेट में आने से वृद्ध का हाइड्रोसील में गंभीर चोटें लगकर फट गई एवं माथे में चोट लगने के कारण खून बहने लगा जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां चिकित्सक आसिफ अंसारी व जीएनएम रूपम कुमारी प्रीति कुमारी ने उपचार कर बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों में कोतुहल मचा हुआ है। इस घटनाक्रम में घटना के अंजाम देकर वाहन चालक वाहन लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना की सूचना पर चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। चांदन पुलिस कार्रवाई कर रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें