ग्राम समाचार,चांदन,बांका। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गये संयुक्त छापेमारी अभियान में आनंदपुर पुलिस व सिमुलतला एस एस बी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को बड़ी सफलता हाथ लगी है।बुधवार को पिलुवा दहिवारा जंगल में जमीन के अंदर गाड़ कर रक्खा गया भारी मात्रा में अमोनियम नाईट्रेट विस्फोटक पदार्थ जप्त किया।बताया जा रहा है कि बंद बोरा के अंदर अमोनियम नाईट्रेट भरकर जमीन में गाड़ कर रक्खा
गया प्लास्टिक की बोरा में 100 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर 100 किलोग्राम अमोनियम नाईट्रेट नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर गाड़ कर रक्खा गया था।जिसे एस एस बी सिमुलतला इंस्पेक्टर मुकेश कुमार एवं आंनदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र व ए एस आई श्याम जी रजक पुलिस जवान के संयुक्त में छापेमारी कर बरामद कर लिया। मालूम हो कि गिरोह के द्वारा एक बड़ी घटना कि अंजाम देने की फिराक में था।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें