ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बीते दिन रविवार शाम 6:30 बजे चांदन बाजार स्थित ठाकुरबारी मंदिर का जीर्णोधार हेतु एक सार्वजनिक बैठक बाजार के काली मंदिर परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता चंदन बाजार के समाजसेवी बिरेंद्र प्रसाद बरनवाल के द्वारा की गयी। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर सर्वसम्मति से संजीव कुमार चन्दन उर्फ़ (बिक्कु)को अध्यक्ष बनाया गया एवं सचिव पद से मनोज कु मंडल, तथा कोषाध्यक्ष पद से भरत कु बरनवाल को बनाया
गया। इस बैठक में मुख्य रूप से समाज सेवी उदय रावत,बासुकी दुबे,बबलू शर्मा,पप्पू बरनवाल,ललन शर्मा,अभिषेक झा के अलावा दर्जनों मे चांदन वासी उपस्थितथे। बैठक के दौरान मौजूद सभी लोगो ने मंदिर जीर्णोधार करने हेतु चर्चा की गई। और बताया कि ज्यादा से ज्यादा राशि जमा करने के लिए सबों का सहयोग होना जरूरी है। जिसे लेकर उपस्थित सभी लोगों ने ठाकुरबाड़ी मंदिर का जीर्णोधार जल्द से जल्द कार्य शुरु करने का आश्वासन दिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें