ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत के चापातरी गांव में अज्ञात हमलावरों बम फेंककर एक आदमी को जख्मी कर दिया।जानकारी के अनुसार बीते रात्रि शुक्रवार कुलदीप यादव पिता गणेश यादव एक समारोह से घर लौट रहे थे।
घर घुसने के दौरान घात लगाये अज्ञात हमलावरों ने बम कुलदीप यादव के उपर बम फेंक दिया।गनीमत रहा कि बम घर की पिलर से जा टकराई। जिससे कुलदीप यादव की जान तो बच गई, मगर बम की छिटे लगने से जख्मी हो गया। घटना को लेकर जख्मी कुलदीप यादव ने बताया कि बीते रात्रि कुसुम जोरी पंचायत के मुखिया जी के बेटे की तिलकोत्सव समारोह से लौटकर घर के दरबाजे के सामने बाइक खड़ा कर ही रहा था कि पिछे से मुंह ढका हुआ आदमी आकर सामने से एक बम फेंककर मारना चाहा, उपर वाले के रहमोकरम से बम फेकने के दौरान बम सीधे दीवार से जा टक्कराई। बम की फटने की आवाज सुनकर स्वजन बाहर आते देखकर अपराधी दुसरा बम सड़क पर पटक कर जंगल की ओर भाग निकला। घटना को लेकर कुलदीप यादव ने आनंदपुर ओपी में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह व आंनदपुर ओपीध्यक्ष जितेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है।
उमाकांत साह की ख़ास रिपोर्ट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें