ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र के चांदन पंचायत के हेठटोला गांव में बीते रात्रि एक 14 पहिये वाली ट्रैक पलटने से एक मवेशी की दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बीते रात्रि सुरेंद्र ठाकुर उर्फ सुरेश ठाकुर हेठटोला गांव में घर निर्माण करने हेतू एक चौदह चक्का ट्रक से चिमनी ईट मंगाया था। वहीं ट्रक आने के क्रम में सड़क किनारे नाला धसने से अनियंत्रित होकर ईंट समेत ट्रक खेत में जा पलटी। इसके चपेट में आने से
एक मवेशी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई।घटना को लेकर लोगों ने बताया ओवर लोडेड होने की वजह से ट्रक पक्की सड़क व नाले को तोड़कर खेत में जा गिरी है।मवेशी की मौत होने को लेकर पिड़ित किसान ने मुवावजे की मांग ट्रक मालिक से की है।घटना की जानकारी मिलते ही चांदन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दुर्घटना हुई ट्रक को अपने कब्जे में लिया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें