ग्राम समाचार,चांदन,बांका। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह चांदन कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग के तुर्की मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में गौरीपुर पंचायत के आजाद नगर निवासी बाइक सवार मोहन पूझार गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। जो शनिवार को इलाज के दौरान सदर अस्पताल देवघर में मौत हो गई। बतादें कि बीते कल शुक्रवार को गोरीपुर पंचायत के आजाद नगर गांव के बोंगा पुझार के 22 वर्षीय पुत्र मोहन पुझार बाईक से आवश्यक कार्य हेतु चांदन बाजार आने के क्रम में तुर्किमोड़ के समीप
बाईक असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे।जिसे सेवानिवृत्त चोकीदार आसो पासवान उर्फ अससी चौकीदार के पुत्र रणधीर कुमार ने आननफानन में एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदन पहुंचाया था।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऐके सिन्हा ने इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतू देवघर रेफर कर दिया।जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।आखिरकार शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।मृतक मोहन तीन भाईयों एक मात्र कमाउ था। जिनके उपर घर की पुरी जिम्मेदारी था।शव आजाद नगर गांव पहुंचते ही पत्नी मनीषा देवी,8 वर्षीय पिंटू ,6 वर्षीय सिंटू कुमार तथा 3 वर्षीय नंदनी कुमारी की रो -रो कर बुराहाल है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें