ग्राम समाचार,चांदन, बांका। आज दिनांक 22 मई रविवार छुट्टी के दिन भी चांदन वीडियो राकेश कुमार व आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा आदि बिरनिया गांव पहुंचकर मशरूम उत्पादन कर रही श्रीमती विणा तूरी के द्वारा संचालित प्राणी सेवा संगठन की ओर से मशरूम बत्तख मछली पालन आदि का निरीक्षण किया। इस संदर्भ वीडियो राकेश कुमार ने बताया कि मीना कुमारी ने महिला सशक्तिकारण को अपने कर्मठता से नया आयाम दिया है, इन्होंने अपने घर के प्रांगण में,ही मशरूम उत्पादन,
मछली पालन, बतख पालन को बढ़ावा देकर, खुद को तो आर्थिक रूप से सबल बनाया ही है, दूसरे के लिए भी प्रेरणा का श्रोत बनी हुई है। आगे बताया कि वीणा तूरी सुइया के एक एक छोटी सी गांव में पली बढ़ी, और तो और बहुत ही कम शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी, इन्होंने अपने इरादों से, स्वयं को प्रगतिशील महिला उद्दमी के रूप में स्थापित कर रही है। इनके द्वारा किए गए कार्य को देख प्रखंड के विभिन्न गांवों के आत्मनिर्भर बन सकती है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें