ग्राम समाचार,चांदन,बांका। प्रखंड क्षेत्र में बना रहे इद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी देखी गई। गौरतलब है कि माहे रमजान के चांद को नज़र पड़ते ही मुस्लिम समुदाय रोजा रखना शुरू करते हैं।इस माह को पाक पवित्र माना जाता है। जिसमें सभी बड़े बुजुर्ग नोजवान रोजा बड़ी येहतराम के साथ रखा करता है।इस तरह तीसो दिन रोजा को रख कर फिर नये चांद को देख कर ईद की नमाज अदा करता है। आज
दिनांक 2/5/2022 को चांद दिखा गया चांद को दीदार होते ही मुस्लिम समुदाय की लोगों में एक तरह से खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जो दिनांक 3/5/2022 मंगलवार को ईद मनाई जाएगी । पिछले दो सालों से कोरोना के कारण ईद के मौके पर घर में ही नमाज अदा कर मनाया गया था लेकिन इस बार सभी मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज अदा कर ईद मनाएंगे। जिसके लिए प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदना।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें