ग्राम समाचार,चांदन,बांका। शनिवार 21 मई 2022 को जिला अधिकारी अंशूल कुमार के निर्देश पर भूमि विवादों के निपटारे के लिए आयोजित जनता दरबार में संबंधित सीओ सीआइ व आनंदपुर पुलिस ए एस आई श्याम जी रजक ने नया एक मामले की सुनवाई की और आपसी रजामंदी से सुलह कराने का प्रयास किया है। आपसी रजामंदी ना होने पर भूमि जांच प्रतिवेदन जारी किया गया जिसकी जांच अगले शनिवार को विवादित भूमि जांच उपरांत सुलहनामा कराई जाएगी वहीं पुराने दो मामले को द्वितीय पक्ष हाजिर ना होने पर दोनों रही है के विरुद्ध नोटिस जारी कर अगले शनिवार को दस्तावेज के साथ बुलाया गया। जिसमें एक
मामला भैयादी बंटवारा से सम्बंधित होने के कारण प्रथम पक्ष के कड़े हिदायत देते हुए अगले शनिवार को उपस्थित होने को कहा गया। वहीं जनता दरबार में आए टहक वानी गांव निवासी विमल यादव ने बताया की कई सप्ताह से जनता दरबार का चक्कर लगा रहे हैं। आज तक सुनवाई नहीं हो पाया है। जिसे देखते हुए अंचल सीआई मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि अगले शनिवार तक विवादास्पद भूमि का सुनवाई की जाएगी।वहीं अन्य मामलों में दोनों पक्ष को नोटिस किया गया है। इस मौके पर आनंदपुर ओपी थाना मैनेजर ऋषिकेश कुमार ग्रामीण पुलिस रामू पासवान के अलावा दर्जनों किसान मौजूद थे।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें