ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर पुलिस ने 1 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया चांदवारी पंचायत के लहरनिया गांव के गणेश पंडित पिता स्व०घनश्याम पंडित को कांड संख्या 237/09 के तहत न्यायधीश प्रफुल्ल कुमार सिंह जी एन टू
के वारंट के आलोक में आंनदपुर ओपी पुलिस एएसआई श्याम जी रजक व पुलिस बल के सहयोग शुक्रवार साढ़े चार बजे उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। जो लंबे समय से फरार चल रहे थे। जिसे पुलिस अभिरक्षा में शनिवार को बांका जेल भेज दिया ।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें