Dumka News: मसलिया में गांव की सरकार चुनने मतदाताओं ने किया 71 प्रतिशत मतदान

कतार में खड़ी महिलाएं अपने मतदान के लिए बारी की प्रतीक्षा में

ग्राम समाचार,दुमका। मसलिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे चरण शांतिपूर्ण माहौल में मंगलवार को पूर्ण हो गया।  मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए कुल 71.47 प्रतिशत मतदान का उपयोग किया। प्रातः सात बजे से तीन बजे तक युवा,युवती,महिला,पुरूष बृद्ध सभी ने उत्साहित होकर वोट डाले। मसलिया प्रखंड के इक्कीस पंचायतों में  111 मुखिया पदों व वार्ड के 273 पदों के लिए मतदान किया। इसके लिए 93374 मतदाताओं के लिए 201 भवनों में 249 बूथ बनाया गया था। जिसे पांच क्लस्टरों के छत्तीस सेक्टरों में बांटा गया था। विगत विधानसभा उप चुनाव के लगभग ही 66731 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मसलिया पुलिस की चौक व्यवस्था की गयी थी। स्वयं थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ड्रोन की सहायता से मतदान का जायजा लेते दिखे। गस्ती दल मुस्तेदी के साथ सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे। मसलिया के गुमरो स्थित जेरूवा मतदान क्रमांक संख्या 149  मसलिया प्रखंड क्षेत्र में बैद्यनाथ पंडित 95 वर्षीय व 87 वर्षीय पार्वती उम्र के अंतिम पड़ाव में वोट डालने पहुंचे। बसकीडीह पंचायत के आस्ताजोड़ा मध्य विद्यालय प्रांगण में वोटिंग के लिए महिलाओं की अहले सुबह से कतार में महिलाएं अपने बारी की प्रतीक्षा करते दिखी। धोबनाहरिन बहाल में बोगस वोट डालते एक मतदाता को पकड़ लिया गया जिसके बाद दो घंटे मतदान बंद रहा बाद में शांति माहौल में वोटिंग चला। दुमका जिले के रानीश्वर मसलिया व दुमका प्रखंड के सभी मुखिया वार्ड पंचायत समिति के उम्मीदवारों का फैसला आगामी 31 मई को उनके भाग्य का फैसला होगा। सफल मतदान कराने के बाद मतदान कर्मी पीठासीन अधिकारी मतदान पेटी को सील कर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए

रिपोर्ट-ग्राम समाचार, मसलिया टीम

ड्रोन कैमरा से जायजा लेते पुलिसकर्मी


Share on Google Plus

Editor - केसरीनाथ यादव, दुमका

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति