ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- लायंस क्लब ऑफ गोड्डा एक बार फिर सामाज के जरूरतमंदों के मदद के लिए आगे आया है। ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से सुर्खियों में यह खबर है कि ग्राम चपरी, जिला गोड्डा निवासी नीरज कुमार झा के पुत्र शौर्य ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं जिनके इलाज़ हेतु 15 लाख रुपए का खर्च एआईआईएमएस दिल्ली द्वारा बताया गया है जो शौर्य के पिता के लिए असंभव है। इसके लिए शौर्य के पिता समाज के प्रबुद्ध नागरिकों तथा सामाजिक कार्य से जुड़े संस्थाओं से गुहार लगा रहे थे। इस संदर्भ में लायंस क्लब
के अध्यक्ष लायन राजीव सिंह से पीड़ित के चाचा ने
संपर्क किया। इस अनुरोध को पुरा करने में लायंस क्लब के सदस्यों ने आपस में 1,01,101/- एक लाख एक
हजार एक सौ एक रुपए की राशि इकट्ठा कर नीरज
कुमार झा के बैंक खाते में जमा कर दिया गया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव सिंह ने शौर्य के पिता से दूरभाष पर बात कर बच्चे का हाल जाना तथा लायंस क्लब ऑफ गोड्डा द्वारा उनके बच्चे के स्वास्थ लाभ के लिए शुभकामनायें दी। इस विकट परिस्थिति में लायंस क्लब ऑफ गोड्डा द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए शौर्य के पिता ने लिखित रूप से धन्यवाद दिया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राजीव सिंह ने शौर्य के पिता से दूरभाष पर बात कर बच्चे का हाल जाना तथा लायंस क्लब ऑफ गोड्डा द्वारा उनके बच्चे के स्वास्थ लाभ के लिए शुभकामनायें दी। इस विकट परिस्थिति में लायंस क्लब ऑफ गोड्डा द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग के लिए शौर्य के पिता ने लिखित रूप से धन्यवाद दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें