ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 14 मई को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में शनिवार को गोड्डा, सुंदरपहाड़ी एवं पोड़ैयाहाट का मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पूर्वाहन 7 बजे से ही उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। पहले चरण के मतदान के दौरान जिले के गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुन्दरपहाड़ी मे एक बजे तक 45% प्रतिशत मतदान हुआ था परंतु अंतिम परिणाम आने तक 60% मतदान हुआ। विभिन्न बूथों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बूथ की सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं तथा चुनाव प्रक्रिया को देखा गया साथ ही मतदान कर्मियों को समय पर एवं सरलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज गोड्डा जिले में पहले चरण में गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी प्रखंडों के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव कराया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया सभी बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा जिला मुख्यालय में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल को रखा गया है। जिनको किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कभी भी मतदान केंद्रों के बूथों पर भेजा जा सकता है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
Godda News:- प्रथम चरण का त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज 14 मई को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण में शनिवार को गोड्डा, सुंदरपहाड़ी एवं पोड़ैयाहाट का मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पूर्वाहन 7 बजे से ही उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। पहले चरण के मतदान के दौरान जिले के गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुन्दरपहाड़ी मे एक बजे तक 45% प्रतिशत मतदान हुआ था परंतु अंतिम परिणाम आने तक 60% मतदान हुआ। विभिन्न बूथों के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा बूथ की सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं तथा चुनाव प्रक्रिया को देखा गया साथ ही मतदान कर्मियों को समय पर एवं सरलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि जिले में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आज गोड्डा जिले में पहले चरण में गोड्डा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी प्रखंडों के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव कराया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया सभी बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा जिला मुख्यालय में भी अतिरिक्त सुरक्षा बल को रखा गया है। जिनको किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कभी भी मतदान केंद्रों के बूथों पर भेजा जा सकता है। मौके पर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें