Godda News: गोड्डा में शनिवार को भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुवार को गोड्डा मे आये आंधी तूफान के बाद आज तीसरे दिन भी शहर के कई मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बिल्कुल ठप्प रही। लोगों को सर्वाधिक परेशानी पानी की हुई। बिजली ना रहने की वजह से मोटर नहीं चले और पानी टंकियों तक नहीं पहुच पाया। जिनके घर मे चापाकल या कुआं है उन्हें थोड़ी राहत मिली लेकिन जो बोरिंग पर निर्भर हैं या दूसरे- तीसरे तल्ले पर रहते है उन्हें खासा परेशानी हुई। लोगों का फोन डिस्चार्ज हो गए। घर के इनवर्टर डिस्चार्ज हो गए। कई जगह किराए पर जनरेटर लगाकर लोगों ने घरों की बिजली सप्लाई की। सबसे ज्यादा परेशानी शहर के शकेतपुरी मोहल्ला, शिवपुर मोहल्ला, प्रोफ़ेसर कॉलोनी, ब्लॉक फील्ड, नंद नगर, सत्संग नगर, गुलजारबाग में रहने वालों को हुई। मरम्मत कार्य शुक्रवार तक नहीं हो पाया। शनिवार सुबह से ही कर्मी कार्य में लग गए। चरणबद्ध तरीके से टूटे हुए बिजली के तार और खम्भो को बदला जा रहा है। शनिवार को देर रात्रि तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने की उम्मीद लगाई जा रही है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें