ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- 21 मई शनिवार को जिला अंतर्गत महागामा-गोड्डा मुख्य पथ एनएच 133 पर महादेव बथान के समीप स्कूटी और बोरवेल गाड़ी के आमने-सामने की टक्कर में स्कूटी सवार दोनों युवतियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई| घटना सुबह 10:00 बजे के आसपास की है मिली जानकारी के अनुसार ऊर्जा नगर में रहकर गोड्डा में पढ़ाई कर रही पारा मिलिट्री में कार्यरत राजाभीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर निवासी सोनालाल सोरेन की 16 वर्षीय पुत्री अनिका सोरेन उर्फ अलका सोरेन अपनी सहेली देवडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलुआ निवासी बारिश मुर्मू की 16 वर्षीय पुत्री रोजी मुर्मू के साथ ऊर्जा नगर से स्कूटी मेस्ट्रो 125 संख्या जेएच 17 एक्स 9728 से गोड्डा पढ़ने जा रही थी| उसी क्रम में महादेव बथान के सामिप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बोल बोरवेल गाड़ी से टकरा गई|
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और स्कूटी चकनाचूर हो गई| दुर्घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था की दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था| अगर हेलमेट पहना रहता तो संभवत मौत नहीं होती| जांच के क्रम में हेलमेट को स्कूटी के डिक्की में पाया गया| घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महागामा थाना पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर पंचनामा बनाकर अंत्य परीक्षण हेतु स़दर अस्पताल गोड्डा भेज दिया| बोरवेल गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा| समाचार भेजे जाने तक बोरवेल गाड़ी पर मुकदमा दर्ज करने की कवायद चल रही थी|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें