ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, समाहरणालय, गोड्डा में बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में जिला प्रशासन अंतर्गत सभी संबंधित विभाग यथा- जिला समाज कल्याण, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, तेजस्वनी परियोजना, चाइल्ड लाइन के अधिकारी एवं सभी हितधारक उपस्थित हुए। इस कार्यशाला में बाल-विवाह रोकथाम से संबंधी विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा हुई और ग्राम, वार्ड, पंचायत, प्रखंड स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया| शिक्षा विभाग को ड्राप आउट बच्चों पर निगरानी, विद्यालय से जुड़ाव, सभी विद्यालयों में बाल विवाह जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने कहा गया। बताया कि इस संबंध में सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ 13 मई को बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा समीक्षा की जायेगी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विजय कुमार, नाज प्रवीण, बाल कल्याण समिति के विनय चौधरी, नीरज मिश्रा, संदीप कुमार दुबे, मुजफ्फर आलम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पथरगामा सावित्री देवी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, ओम प्रकाश, तेजस्वनी परियोजना के अधिकारी, चाइल्ड लाइन की टीम एवं अन्य हितधारक उपस्थित हुए।
Godda News: बाल विवाह रोकथाम हेतु कार्यशाला आयोजित
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय, समाहरणालय, गोड्डा में बाल विवाह रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में जिला प्रशासन अंतर्गत सभी संबंधित विभाग यथा- जिला समाज कल्याण, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, तेजस्वनी परियोजना, चाइल्ड लाइन के अधिकारी एवं सभी हितधारक उपस्थित हुए। इस कार्यशाला में बाल-विवाह रोकथाम से संबंधी विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा हुई और ग्राम, वार्ड, पंचायत, प्रखंड स्तर पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया| शिक्षा विभाग को ड्राप आउट बच्चों पर निगरानी, विद्यालय से जुड़ाव, सभी विद्यालयों में बाल विवाह जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने कहा गया। बताया कि इस संबंध में सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ 13 मई को बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा समीक्षा की जायेगी। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य विजय कुमार, नाज प्रवीण, बाल कल्याण समिति के विनय चौधरी, नीरज मिश्रा, संदीप कुमार दुबे, मुजफ्फर आलम, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पथरगामा सावित्री देवी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, ओम प्रकाश, तेजस्वनी परियोजना के अधिकारी, चाइल्ड लाइन की टीम एवं अन्य हितधारक उपस्थित हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें