ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022, जो जिले में तीन चरणों में दिनांक 14.05.2022 , 19.05.2022 एवं 27.05.2022 को कराई जाएगी। इस हेतु बड़ी एवं छोटी वाहनों की अधियाचना की गई है। अधियाचना पत्र में वाहन जमा करने का स्थान गोड्डा कॉलेज, गोड्डा अंकित है। दिनांक 26.04.2022 जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में वाहन जमा करने का स्थान में संशोधन किया गया है, जो इस प्रकार है-
(1) बड़ी वाहन (बड़ी बस, मिनी बस, विंगर) मेला मैदान, गोड्डा
(2) छोटी वाहन (जीप, स्कॉरपियो, बोलेरो, मैजिक,
मैक्सिमो आदि ) गाँधी मैदान, गोड्डा।
प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान हेतु वाहन जमा करने की निर्धारित तिथि 10/05/2022 को 01:00 बजे अपराह्न से एवं चतुर्थ चरण के लिए वाहन जमा करने की निर्धारित तिथि 23/05/2022 को 01:00 बजे से है। अतः वाहन मालिकों / चालकों से अनुरोध है कि उक्त संशोधित स्थान पर निर्धारित तिथि को वाहन जमा करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि को वाहन जमा नहीं करने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 167 के तहत कार्रवाई की जायेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें