Godda News: चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गोड्डा के पांच वुशु खिलाड़ी रवाना
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- 18वां झारखंड राज्य सीनियर वुशू चैम्पीयनसीप 2022* दिनांक 28 - 29 मई को सीतारामडेरा, जमशेदपुर, पश्चिमी सिंहभूम में आयोजन किया जा रहा है जिसमें गोड्डा से 5 खिलाड़ी का चयन किया गया है गौतम कुमार, मनिषा कुमारी, मिनी हांसदा, लाखो कुमारी, निशांत कुमार, वुशू चैंपियनशीप में पार्टिसिपेट करने के लिए गोड्डा से जमशेदपुर रवाना हुए। इस चैंपियनशिप में झारखंड के सभी जिलों से लगभग 200 खिलाड़ी पार्टिसिपेट करेंगे। चैम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को गोड्डा जिला वुशू संघ के अध्यक्ष देवाशीष कुमार झा, जिला वुशु संघ के सचिव दीपक सिंह फुटबॉल के कोच संतोष कुमार निराला, राष्ट्रीय गतका कोच शैलेश कुमार, कब्बड्डी संघ के सचिव शक्ति कुमार, एम के कोचिंग सेंटर पिपरा के संचालक दीपक कुमार, पथरगामा पिपरा पंचायत के मुखिया भानु प्रकाश महतो, पथरगामा कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन स्नेहलता पाठक सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर विदा किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें