ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन व मानिटिरिग कमिटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी के नोडल अफसर-कम- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि कमिटी द्वारा अखबारों, रेडियो, टीवी, ई-पेपर व इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार का इश्तिहार मिलता है तो उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा और संबंधित अधिकारी को तुरंत जानकारी दी जाएगी ताकि यह खर्च उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जा सके। उपायुक्त के द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर को लेकर निर्देश देते हुए बताया गया कि जिले में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फेसबुक व्हाट्सएप एवं ट्यूटर अकाउंट से भ्रामक खबर पोस्ट की जाती है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पंचायत निर्वाचन में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण MCMC समिति द्वारा आवश्यक है। इस संबंध में अभ्यर्थियों एवं प्रसार माध्यमों को अवगत कराने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निदेश दिए गए।पंचायत निर्वाचन के दौरान मीडिया संस्थानों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को MCMC समिति के समक्ष रखने एवं तत्संबंधी पक्षों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया। पेड न्यूज से संबंधित मामलों को MCMC समिति के समक्ष रखने एवं आवश्यकतानुसार संबंधित अभ्यर्थी एवं मीडिया संस्थान को नोटिस देने का निदेश दिया गया। अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के क्रम में आयोजित किए जा रहे रैलियों, सभाओं कार्यक्रमों आदि से संबंधित समाचारों की कतरन संलग्न करते हुए व्यय कोषांग को पत्र दिया जाए ताकि उन कार्यक्रमों में हुए व्यय का प्राक्कलन व्यय कोषांग द्वारा किया जा सके। मौके पर गोड्डा अनुमंडल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सामान्य प्रेक्षक राजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी के सदस्य डॉ0 रंजन बहादुर, संतोष कुमार भगत सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Godda News: उपायुक्त ने एमसीएमसी की समीक्षात्मक बैठक की
ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कमिटी की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में लड़ने वाले उम्मीदवारों द्वारा मीडिया पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन व मानिटिरिग कमिटी का गठन किया गया है। एमसीएमसी के नोडल अफसर-कम- अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा बताया गया कि कमिटी द्वारा अखबारों, रेडियो, टीवी, ई-पेपर व इंटरनेट मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर किसी उम्मीदवार का इश्तिहार मिलता है तो उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जाएगा और संबंधित अधिकारी को तुरंत जानकारी दी जाएगी ताकि यह खर्च उसके चुनाव खर्च में शामिल किया जा सके। उपायुक्त के द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर को लेकर निर्देश देते हुए बताया गया कि जिले में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फेसबुक व्हाट्सएप एवं ट्यूटर अकाउंट से भ्रामक खबर पोस्ट की जाती है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पंचायत निर्वाचन में भाग ले रहे अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण MCMC समिति द्वारा आवश्यक है। इस संबंध में अभ्यर्थियों एवं प्रसार माध्यमों को अवगत कराने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के निदेश दिए गए।पंचायत निर्वाचन के दौरान मीडिया संस्थानों द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों को MCMC समिति के समक्ष रखने एवं तत्संबंधी पक्षों को नोटिस देने का निर्देश दिया गया। पेड न्यूज से संबंधित मामलों को MCMC समिति के समक्ष रखने एवं आवश्यकतानुसार संबंधित अभ्यर्थी एवं मीडिया संस्थान को नोटिस देने का निदेश दिया गया। अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के क्रम में आयोजित किए जा रहे रैलियों, सभाओं कार्यक्रमों आदि से संबंधित समाचारों की कतरन संलग्न करते हुए व्यय कोषांग को पत्र दिया जाए ताकि उन कार्यक्रमों में हुए व्यय का प्राक्कलन व्यय कोषांग द्वारा किया जा सके। मौके पर गोड्डा अनुमंडल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सामान्य प्रेक्षक राजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी के सदस्य डॉ0 रंजन बहादुर, संतोष कुमार भगत सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें