Godda News: पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 09.05.2022 को स्थानीय नगर भवन गोड्डा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना, उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह की  उपस्थिति में सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि  त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के सफल संचालन को लेकर कूल 254 सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्वाचन कार्य एवं उनके दायित्व से संबंधित प्रशिक्षण दी जा रही है। उपायुक्त के द्वारा  सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए कि मतदान केंद्र पर जाने से पहले अपने साथ में खाने के लिए खाद्य पदार्थ एवं पीने के लिए पानी अवश्य लें ।  सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के बाद  पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्यों का निर्वहन करें। उनके द्वारा चुनाव से पूर्व उन्हें आवंटित किए गए बूथ का भौतिक निरीक्षण कर लिए जाएं साथ ही साथ मतदान केंद्र जाने तक के मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। बूथ में किसी भी प्रकार की असुविधा आदि से संबंधित रिपोर्ट अवश्य दें। मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय और भवन की वास्तविक स्थिति आदि की भी जांच सुनिश्चित करें । यह भी सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों पर मतदान तिथि से एक दिन पहले संध्या तक मतदान दल पहुंच गया है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी  सेक्टर मजिस्ट्रेट को त्रुटिरहित, स्वतंत्र एवं  निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव में उनके  कर्तव्यों  के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि  सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव के दिन डिस्पैच सेंटर से चुनाव सामग्री लेकर सीधे संबंधित क्लस्टर में पहुंचे। क्लस्टर से अपने बूथों पर जाने को कहा गया। इसी तरह चुनाव संपन्न कराने के बाद पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों के साथ बूथ से क्लस्टर और क्लस्टर से सीधे स्ट्रांग रूम पहुंचने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बीच में कहीं भी, किसी भी कार्य के लिए नहीं रुकने के सख्त निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट  चुनाव की सभी प्रक्रिया और दिशा -निर्देशों का अनुपालन करें। डिस्पैच  से पूर्व एक बार अवश्य मतदान केंद्रों का भ्रमण करें। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए समय से डिस्पैच सेंटर परपहुंचे। सभी सामग्री का मिलान कर उनकी जांच कर ले। मतदान से कम से कम एक घंटा पूर्व बूथ पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। साथ ही साथ निर्धारित समय से मतदान आरंभ कराना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा के द्वारा बताया गया कि वाहनों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वाहन कोषांग से संपर्क किएं जाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर के द्वारा बैलेट बाक्स को खोलने, उसका निरीक्षण करने और मतदान पूरा होने के बाद उसकी सीलिंग प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार दुर्गा की जानकारियां प्रदान की गई। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, मास्टर ट्रेनर अतुल्य कुमार वर्मा, जगदानंद प्रसाद सिंह सोमनाथ झा, सहित अन्य प्रशिक्षण कोषांग की कर्मी मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति