ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 09.05.2022 को स्थानीय गोड्डा कॉलेज गोड्डा में बनाए गए मतगणना केंद्र पर बज्रगृह एवं स्ट्रांग रूम का उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मतपेटियों को रखने के लिए वज्रगृह में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। पोलिंग पार्टी का डिस्पैच कैसे और कहां से होगा, पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व रूट चार्ट को लेकर विमर्श किया गया।मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर चर्चा की गई। मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा वाहनों के मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए मतगणना केंद्र में प्रवेश व निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर विमर्श किया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा गया कि वज्रगृह व मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व ही हर हाल में पूरा कर लें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल टूडू से कहा गया कि मतगणना कार्य संबंधी सभी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मौके पर संबंधित विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
Godda News: उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 09.05.2022 को स्थानीय गोड्डा कॉलेज गोड्डा में बनाए गए मतगणना केंद्र पर बज्रगृह एवं स्ट्रांग रूम का उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना एवं अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मतपेटियों को रखने के लिए वज्रगृह में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। पोलिंग पार्टी का डिस्पैच कैसे और कहां से होगा, पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व रूट चार्ट को लेकर विमर्श किया गया।मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर रूट चार्ट पर चर्चा की गई। मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा वाहनों के मूवमेंट का रूट प्लान निश्चित जगह पर करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए मतगणना केंद्र में प्रवेश व निकास द्वार पर विशेष चौकसी बरतने को लेकर विमर्श किया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा गया कि वज्रगृह व मतगणना केंद्र की पूरी तैयारी समय से पूर्व ही हर हाल में पूरा कर लें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल टूडू से कहा गया कि मतगणना कार्य संबंधी सभी तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। मौके पर संबंधित विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें