जीत चिह्न दिखाती (बाएं से पहले) नव निर्वाचित जीप सदस्य राधारानी सोरेन अपने समर्थकों के साथ
- ग्राम समाचार, जामताड़ा ! जामताड़ा के फतेहपुर भाग संख्या 9 के जिला परिषद उम्मीदवार राधारानी सोरेन ने अपने पांच प्रतिद्वंदियों से 44 सौ मतों से जीत हासिल की। मंगलवार को जीत के परिणाम के बाद राधारानी अपने समर्थकों के साथ अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए निर्वाचन क्षेत्र रघुनाथपुर,करजोड़ी, बामनडीहा, दुधानी, महिषाख़ुरा,पालकोपाड़ा,राय पाड़ा आदि गांवों का भ्रमण करते हुए लोगों से आशीर्वाद ली। राधारानी इससे पूर्व फतेहपुर मंडल की भाजपा महिला मोर्चा की साधारण कार्यकर्ता रही। पहली बार जीप सदस्य का चूड़ी छाप पर किस्मत आजमाकर भारी मतों से विजयी रही। इस मौके पर सोनत टूडू, सपन मरांडी, मनोज गोस्वामी,अमित भैया,विशाल मंडल, दिलीप टूडू, आलोकी पुजहरनी, भोलू किस्कु, पार्वती टूडू, सेवावती हांसदा आदि कई समर्थक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-ग्राम समाचार, टीम फतेहपुर!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें