ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा धोरैया स्टेट हाईवे पर पंजवारा थाना क्षेत्र के रामकोल गांव में मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से न दो बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। दोनों को गंभीर अवस्था में धोरैया इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने रामकोल गांव के समीप पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग को घंटो
जाम कर दिया। घायल बच्चे की पहचान रामपुर गांव निवासी छोटू पंडित की पुत्री पूजा कुमारी उम्र 8 वर्ष एवं अपने नानी घर आई अजय पंडित की पुत्री कामिनी कुमारी उम्र 10 वर्ष है। वही घटना की सूचना पर मौके पहुंचे पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव एवं धोरैया सीओ हां सुनाओ तिवारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया। ग्रामीणों ने सड़क पर रोड ब्रेकर बनाने की मांग है।वहीं पंजवारा थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लिया है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें