ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। बुधवार को पंजवारा थाना क्षेत्र के बैदाचक गांव निवासी गुरुदेव मंडल ने पंजवारा थाना में जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर सर फोड़ देने का लिखित आवेदन दिया है। आवेदन में गुरुदेव मंडल ने अपने ही गांव के ही जयप्रकाश मंडल योगेंद्र मंडल कुंदन कुमार आशीष कुमार नीरज कुमार सहित कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया है। वादी ने आवेदन में बताया है कि वे शुक्रवार को अपने
जमीन पर मापी करने गए थे इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उनको गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और जान मारने के नियत से तेज हथियार से मेरे सर पर वार किया जिससे मेरा सर फट गया और खून बहने लगा । मामले को लेकर पंजवारा थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें