ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे को लेकर जनता दरबार आयोजित किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव एवं बाराहाट अंचल के राजस्व अधिकारि निशा कुमारी उपस्थित रहे।इस दौरान क्षेत्र के कई लोग अपनी भूमि विवाद से जुड़े नए पुराने शिकायत को लेकर पहुंचे।जनता दरबार में
मौजा पजवारा के किशोर साह बनाम मदन साह मौजा वैदाचक के बबलु बारीक बनाम उर्मिला देवी का मामला निष्पादित किया गया । दुबराजपूर मौजा के अजय कुमार सिंह बनाम कृष्ण प्रसाद सिंह मामले में दोनों पक्षों को अगली तिथी को दस्तावेज लेकर उपस्थित होने को कहा गया है । जबकि सुनिता देवी बनाम लक्ष्मण पंडीत मामले में दोनों पक्षो को सक्षम न्यायालय जाने का सलाह दिया गया है ।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता, पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें