ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के लौढ़िया खुर्द पंचायत के हरिपुर गांव में फसल चराने के विवाद में हुए मारपीट के मामले में हरिपुर निवासी वादी सरयू परैया के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए मारपीट के आरोपी हरिपुर गांव के ही नंदकिशोर मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट की घटना को लेकर हरिपुर गांव
निवासी सरयू परैया ने पंजवारा थाना में आवेदन देकर अपने गांव के ही नंदकिशोर मांझी पर अपनी फसल चरा देने एवं विरोध करने पर मारपीट कर पत्नी चंदा देवी को घायल कर देने मामला दर्ज कराया था।मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि हरिपुर गांव में हुए मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।जिसे मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया जाएगा।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें