ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते गुरुवार की रात्रि 8:00 बजे के आसपास परसपानी के महुआ टोला निवासी शिव चंद्र महतो के घर में अज्ञात कारणवश लगी आग से लगभग ₹120000 की संपत्ति जलकर खाक हो गई| आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दे दी गई|
परंतु जब तक दमकल आकर आग पर काबू पाता तब तक ₹20000 का आभूषण और ₹16000 नगद सहित घर में रखा हुआ अनाज, बर्तन, कपड़ा, खटिया, चौकी सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया| अभी तक सरकारी सहायता मुहैया नहीं कराई जा सकी है| शिव चंद्र महतो का सारा परिवार खुले आसमान में दिन गुजारने को विवश है|
अमन राज:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें