ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा में अखंड सौभाग्य को लेकर सुहागिन महिलाओं ने सोमवार को वट सावित्री व्रत रखकर बट वृक्ष की पूजा अर्चना की। प्रातः काल से ही बरगद के वृक्ष के नीचे सुहागिनों की भीड़ एकत्र होती गई और सबो ने सामूहिक रूप से वट वृक्ष की पूजा अर्चना के पश्चात सावित्री व्रत कथा का अनुश्रवण किया। मान्यता है कि वट सावित्री व्रत करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन आनंददायक बन जाता है। इन्ही मान्यताओं को लेकर सोमवार को प्रखंड के तमाम गांव में वट वृक्ष के नीचे सुहागिनो ने बट वृक्ष की पूजा की और अखंड सौभाग्य का वर मांगा। पंडित पुतुल तिवारी के मुताबिक शास्त्रों में पीपल के पेड़ की तरह बरगद के पेड़ का भी खास महत्व है। पुराणों मे माना गया है कि वटवृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और शिव का एक साथ वास होता है। इस पेड़ के नीचे बैठकर पूजा और कथा श्रवण से स्त्रियों की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। यह पेड़ लंबे समय तक बना रहता है, इसलिए इसे अक्षयवट भी कहते है। इसके छाँव तले सावित्री व्रत कथा के श्रवण मात्र से महिलाओं के पति पर आने वाली सारी बुरी बलाएं टल जाती है और स्त्रियों को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है।
अमन राज रिपोर्टिंग:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें