गत दिनों बावल विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं को जानने पहुंचे आम आदमी पार्टी के दक्षिणी हरियाणा के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश शर्मा को गाँव के लोगों ने बताया कि हमारी आसपास के गाँव की बेटियाँ जब सुबह करीब 8 बजे झाबुआ से रेवाड़ी होते हुए मीरपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जाती हैं तो आसलवास के आसपास कुछ शरारती तत्व बस में चढ जाते है और कॉलेज जाने वाली छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं जिससे उनका पढाई के लिए कॉलेज जाना बहुत मुश्किल हो गया है यदि यही हाल रहा तो एक दिन उनकी पढ़ाई भी छूट जायेगी।
इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आम आदमी पार्टी के दक्षिणी हरियाणा के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र लिखकर उनसे माँग की है कि जल्द से बस में कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा के लिए बस में एक सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाये।
यदि कॉलेज जाने वाली छात्राओं की माँग जल्द नहीं मानी गई तो सरकार व प्रशासन के खिलाफ एक जोरदार अभियान चलाया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें