ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : 21वी हरियाणा राज्य किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 6 मई से 8 मई महर्षी दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित की गई जिसमें रेवाड़ी के 43 बच्चों ने भाग लिया और अलग-अलग किलो भार वर्ग में पदक हासिल किए है इस अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र सिंह ढुल खेल निदेशक एमडीयू रोहतक यूनिवर्सिटी विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद गर्ग जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारतीय रोहतक डॉ राजेंद्र प्रसाद स्भरवाल संतोष कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष वाको इंडिया ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया संदीप यादव भाड़ावास रेवाड़ी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ने बताया 7 से 9 साल तक के लड़कों में शौर्य ने 2 सिल्वर मेडल - 24 केजी ,मयंक कुमार ने 2 सिल्वर मेडल +36 केजी में हासिल किये दीपेश ने प्लस 69kg में 1 गोल्ड और सिल्वर मेडल, सचिन यादव - 57 केजी में दो ब्रांच मेडल, विशाल यादव - _65 केजी 1 गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल , देव कुमार ने 57 केजी में ब्रांच मेडल, दीपेंद्र कुमार - 63 केजी एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल ,मयंक यादव +69kg में 2 सिल्वर मेडल, विवेक कुमार - 52 केजी सिल्वर मेडल, कृष - 42 केजी एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल, पारस माइनस 35 केजी गोल्ड और सिल्वर मेडल, शिवम -28 केजी गोल्ड ओर सिल्वर मेडल ,जतिन - 32 केजी सिल्वर और ब्रांच मेडल, युग कुमार - 32 केजी गोल्ड मेडल ,राजा - 27 केजी सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, नवनीत - 32 केजी एक गोल्ड और सिल्वर मेडल, मयंक अजमेरिया - 52 केजी दो गोल्ड मेडल, कुणाल - 47 केजी सिल्वर मेडल ब्रोंज मेडल, नितिन कुमार - 57 केजी सिल्वर मेडल, जयंत - 32 केजी गोल्ड एक सिल्वर मेडल, प्रिंस - 65 केजी 2 सिल्वर मेडल, दीपांशु +47 केजी ब्रांच मेडल, अमन 45kg गोल्ड, सिकंदर प्लस 75 केजी ब्रांच मेडल, हर्ष - 52 केजी ब्रांच मेडल इसी प्रकार लड़कियों में आरती 55kg गोल्ड औरसिल्वर मेडल, प्रियल - 32 केजी 2 सिल्वर मेडल, निशु - 50 केजी गोल्ड और सिल्वर मेडल, देवकी - 28 केजी 2 सिल्वर मेडल, जिया - 42 केजी दो ब्रॉन्ज मेडल ,नैंसी - 32 केजी दो ब्रॉन्ज मेडल ,सपना - 52 केजी गोल्ड मेडल, रितु ( - 45) केजी दो गोल्ड मेडल, ललिता - 50 केजी 2 सिल्वर मेडल, रितु कुमारी - 50 केजी एक गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल, अंकिता 50 केजी सिल्वर मेडल, पूजा रानी 50 केजी ब्रोंज मेडल हासिल किए रेवाड़ी के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑल हरियाणा की तीसरे नंबर की ट्रॉफी पर कब्जा किया इन बच्चों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए रेवाड़ी किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सुनील राव, मैनेजमेंट डायरेक्टर श्री चंद्रशेखर, अध्यक्ष डॉ श्री पवन यादव, कोषाध्यक्ष श्री चेतन तिवारी ने संदीप यादव को बधाई का पात्र बताया और बच्चों को आगामी होने वाली राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो की 15 जून से 22 जून कोलकाता में होने वाली है उस की शुभकामनाएं दी.
हरियाणा के तीसरे स्थान पर आए आए भाडावास के खिलाड़ियों को गांव का गौरव बताया और कॉम्बैट किक बॉक्सिंग अकैडमी भाड़ावास जो की गांव के बच्चों को खेल की दिशा में अच्छा कार्य कर रही है वह समाज के हित में है और शरीर के फिटनेस के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुण और राज्य राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाकर गांव ओर जिले का नाम रोशन कर रही है कोच सुनील कोसली, दीपक कुमार और टेक्निकल डायरेक्टर राहुल शर्मा ने बच्चों को बधाई दी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें