भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी के जिला प्रधान समय सिंह की अगुवाई में जिला महासचिव कुलदीप सिंह बूढ़पुर,उप प्रधान ईश्वर सिंह महलावत, डा रोहतास रोझुवास,युवा जिला प्रधान सवाचंद नंबरदार रोझुवास, आई टी सेल प्रधान भूपेन्द्र सिंह राठी, जाटूसाना ब्लाक प्रधान राकेश ढोकिया,रेवाड़ी ब्लाक प्रधान चुन्नीलाल, बावल ब्लाक प्रधान जगदीश गुर्जर, पदाधिकारियों ने रेवाड़ी के नए नियुक्त उपायुक्त श्री अशोक गर्ग से शिष्टाचार भेंट कर नव पदस्थापना की बधाई दी. साथ ही पूर्व उपायुक्त श्री यशेंदर सिंह को किसानों के लिए किए गए सहयोग के लिए विदाई स्वरूप धन्यवाद ज्ञापित किया । किसान संगठन ने नव पदस्थापित उपायुक्त महोदय को जिले के किसानों, मजदूरों और जनता की भलाई में किए जाने विकास कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन भी दिया ।
जिला प्रधान समय सिंह ने यह भी बताया की भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार कुरुक्षेत्र में 12 से 13 मई को आयोजित की जा रही है जिसमे रेवाड़ी संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्य भाग लेने जा रहे है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें