ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुर्जर माजरी में नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप में सफल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस विद्यालय में पहली बार ऐसा हुआ है कि 4 विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल रहे हैं.विशेष बात यह है इन 4 विद्यार्थियों में से 3 छात्राएं हैं जिन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है. प्राचार्य अरविंद कुमार ने बताया की परीक्षा में कोमल पुत्री सुनील दत्त केनिया पुत्री सत्यवीर अंजलि पुत्री जगमाल मनीष पुत्र नरेश कुमार उत्तीर्ण हुए हैं. यह रिजल्ट यह दर्शाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के उत्तीर्ण करने पर इन विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा तक प्रत्येक माह ₹1000 की छात्रवृत्ति मिलेगी. प्राचार्य अरविंद कुमार ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया और कहा कि बच्चे अगर ठान ले तो किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं. इस अवसर पर एसएमसी प्रधान करण पाल, मिडिल हेड राजकुमार, दीपक कुमार, रसायन प्रवक्ता दिनेश कुमार, विज्ञान अध्यापक दिनेश कुमार, सविता कुमारी, एकता, विभा यादव सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे.
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें