ग्राम समाचार न्यूज : सामुदायिक सहयोग समूह (सीएलजी) एवं प्रयास संस्था के सदस्य अधिवक्ता श्री सुनील भार्गव जी एवं अधिवक्ता आर एन महलावत की अगुवाई में नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार जी से मुलाकात की । पुलिस अधीक्षक द्वारा मॉडल टाउन थाना रेवाड़ी में संस्था के लिए मित्रकक्ष देने की बात स्वीकार की और उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन की ओर से संस्था को हर संभव सहायता दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी प्रेम गेरा जी, समाजसेवी नरेंद्र गुगनानी जी, डॉ कविता गुप्ता जी, शिक्षाविद एवं समाज सेविका श्रीमती अर्चना सोनी जी, योगाचार्य डॉक्टर अनिल, प्रवक्ता डॉ गीता जी, पुरुषोत्तमपुर के सरपंच श्री हनी तनेजा जी, समाजसेवी अरविंद भारद्वाज जी मौजूद रहे।
समाज में भटके हुए युवाओं को नशे की लत से दूर रखने के लिए इस संस्था के द्वारा किए गए प्रयासों की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सराहना की गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस प्रयास में उनका सहयोग सदा संस्था के साथ रहेगा और वह स्वयं भी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें