भारतीय किसान यूनियन चढूनी की बैठक में बाजरा कपास आदि फसलों के बीमा क्लेम न मिलने के कारण से कृषि अधिकारी के दफ्तर के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला प्रधान समय सिंह ने बताया कि आज संगठन की बाजरा कपास आदि फसलों के 2020/21 तक के किसानों के बकाया फसल बीमा क्लेम के बारे में महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जब तक रेवाड़ी जिले के तेरह हजार किसानों के बकाया बाजरा कपास आदि फसलों का फसल बीमा क्लेम भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक कृषि अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। क्योंकि अधिकारी बार बार आश्वासन दे रहे हैं लेकिन फसल बीमा क्लेम नहीं मिला इसलिए सभी किसान साथी दो जून को कृषि अधिकारी कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर वहीं पर धरना देंगे। बैठक में भारतीय किसान यूनियन चढूनी रेवाड़ी के सभी पदाधिकारी उपप्रधान ईश्वर महलावत, रोहतास रोझूवास महिला जिला प्रधान लक्ष्मीबाई लिसाना, युवा जिला प्रधान सवाचंद नम्बरदार, IT Cell जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह राठी, मुन्नी बूढ़पुर, राकेश ढोकिया, चुन्नीलाल,जगदीश गुर्जर, विपिन पुनिया आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें