ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : पंजाबी समाज की तरफ से पंजाबी भवन में चल रहे निशुल्क बुक बैंक की फ्री बुक्स की मुहिम जोर पकड़ रही है. आज पंजाबी भवन के परिसर में समाज की तरफ से 50 बच्चों को निशुल्क बुक्स के सेट वितरित किए गए. इस अवसर पर प्रधान एडवोकेट सचिन मलिक ने आह्वान किया कि जो भी लोग किसी वजह से बुक्स की व्यवस्था नहीं कर पा रहे बुक बैंक में आकर बुक पा सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया कि पंजाबी बुक बैंक की व्यवस्था को बढ़ाया जा रहा है और आने वाले 8 से 10 दिन मे एक बड़े कमरे में बुक बैंक को स्थानांतरित किया जाएगा. इस अवसर पर उन्होंने पंजाबी बुक बैंक से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया और बताया इस साल 400 से अधिक बच्चों ने पूरी बुक से सेट पंजाबी भवन से ले चुके हैं.इस अवसर पर पंजाबी समाज के उप प्रधान व पूर्व पार्षद मनीष चराया, पीईबी के प्रधान राजीव डाटा, केएलपी कॉलेज के प्रेसिडेंट अमित गुप्ता, चरत अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अमित तनेजा, सचिव नरेंद्र बत्रा, रवि ठकराल, दीपक निझावन, डॉ एस सी गेरा, अनेजा कीडॉज से गुरमुख अनेजा, नरेश कालरा, पीयूष अरोड़ा, ओमप्रकाश खुराना, विशाल चक्रवर्ती, नगर परिषद के उप प्रधान श्याम सुंदर, नवीन पॉपली, सहित शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे पंजाबी समाज के प्रेस प्रवक्ता डॉ० नवीन अदलखा ने बताया कि निशुल्क बुक बैंक को समाज के हर कोने से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस मुहिम में समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिल रहा है तथा यह मुहिम एक मील का पत्थर साबित होगी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें