ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : जी०डी० गोयंका स्कूल के प्रांगण में मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय करवाया. इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के नृत्य, नाटक तथा गायकी के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. स्कूल प्राचार्य डॉ० नवीन अदलखा ने बताया कि मई माह का दूसरा रविवार सभी माताओं को सम्मान देने के लिए पूरे विश्व में मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी माताओं के सम्मान में डॉ० अदलखा ने कविता के माध्यम से अपना आभार प्रकट किया. स्कूल प्रबंधक शशी सिंगला ने सभी बच्चों को माताओं के प्रति कृतज्ञ होने की शपथ दिलवाई और बताया जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल दिन प्रतिदिन ऊंचाइयों को छू रहा है lनए सत्र में कक्षा ग्यारहवीं के सभी विषयों में दाखिले शुरू हो चुके हैं lजिसमें सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी अध्यापकों द्वारा कराई जाएगी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें