ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी- शूरवीरों में अति शूरवीर कुमाऊं रेजिमेंट की 13वीं बटालियन के सूबेदार मेजर अशोक कुमार यादव भारतीय सेना में 32 साल उत्कृष्ट सेवाएं देने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त होकर स्थानीय रेजांगला युद्ध स्मारक रेवाड़ी पहुंच रहे हैं । 13 मार्च 1971 को जिला महेंद्रगढ़ के धोलेरा गांव में एक साधारण किसान परिवार के घर जन्मे अशोक यादव ने अपने घर पहुंचने से पहले रेजांगला के अमर शहीदों को नमन कर अपनी रिटायरमेंट लाइफ रेजांगला शौर्य समिति के साथ जुड़कर वीर एवं शहीद परिवारों के कल्याण में लगाने का संकल्प लिया है ।
रेजांगला शौर्य समिति के महासचिव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने यह जानकारी देते हुए बताया की 31 मई प्रातः 8:00 बजे रेजांगला युद्ध स्मारक पर सूबेदार मेजर आनरेरी कैप्टन अशोक यादव का समिति एंव इलाके में कुमाऊँ की पूर्व सरदारी द्वारा हार्दिक अभिनंदन किया जाएगा ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें