ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी में एम आर के कॉलेज, अहीर कॉलेज और केएलपी कॉलेज के युवाओं ने मिलकर अहीर रेजिमेंट के गठन के पक्ष में एक रैली का आयोजन किया। रैली की शुरुआत रेजांगला स्मारक धारूहेड़ा चुंगी से हुई जहां पर युवाओं ने रेजांगला के शहीदों को पुष्प अर्पित किए।
सुबह 10:00 बजे रैली शुरू होकर राव तुलाराम चौक तक पहुंची जहां राव तुला राम जी की मूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पण करें वहां से युवा अपनी बाइक पर सवार होकर धामलावास धरना स्थल पर पहुंचे। धामलावास में 21 दिवसीय धरना चल रहा है अहीर रेजिमेंट के गठन हेतु। इस रैली के संयोजक रहे युवा मनीष तरुण देव अंकित और हेमंत। युवाओं ने रैली का समापन शहीद सुखबीर सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया और यह प्रण लिया कि जब तक अहीर रेजिमेंट नहीं बन जाती वह ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें