ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : सैनी पब्लिक स्कूल धारूहेड़ा (स्थाई मान्यता प्राप्त) में गर्मियों की छुट्टी शुरू होने से पहले आज 31 मई को फन डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रह्म कुमार सैनी ने कहां कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के लिए मनोरंजन भी बहुत आवश्यक है। स्कूल में नाच, गाना, चुटकुले मनोरंजन की सभी प्रकार की एक्टिविटीज कराने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि समय-समय पर बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी अवश्य कराना चाहिए इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों मे पड़ रही कड़ाके की गर्मी से बचने के लिए अपने घर में ही रहने की सलाह दी क्योंकि जून के महीने में गरम लू चलती है इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को अपने घर के आस-पास पेड़ लगाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर स्कूल की सचिव श्रीमती रजनी सैनी ने स्कूल के अध्यापकों को बताया कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं इसलिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन, खेल भी अवश्य कराएं ताकि बच्चे पढ़ लिख कर अपने देश का नाम रोशन करें। अंत में सचिव रजनी सैनी ने सभी का आभार प्रकट किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें