ग्राम समाचार न्यूज : हरियाणा : कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से आज मंत्री निवास अम्बाला पर मीटिंग हुई। मंत्री जी ने साफ साफ बोल दिया है कि 1045 का बजट जारी हुआ है। कल ही मंत्री जी ने MD NHM को बुलाकर मीटिंग ली और 1045 कर्मचारियों के लिए सभी 22 जिला सिविल सर्जन को आदेश देने के लिए बोल दिया है। इसी सप्ताह के दौरान जैसे सभी को एक साथ 31-3-22 को हटाया था एक साथ सभी की जोईनिंग हो जायेगी। पोर्टल HKRNL बंद का कोई ईशू नहीं है आपकी तनख्वाह सरकार ने देनी है डाटा अपडेट बाद में होता रहेगा। कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा माननीय स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जी का हर मोड़ पर कोरोना योद्धाओं का साथ देने के लिए दिल से धन्यवाद और अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करती है। मंत्री जी के कहे अनुसार अधिकारीयों द्वारा बिना किसी अड़चन के दो तीन दिन के अंदर सभी 1045 कोरोना कर्मचारियों की नौकरी बहाली हो जायेगी। माननीय मंत्री जी से मीटिंग सार्थक रही उन्होंने MD NHM जी को आदेश दे दिए हैं कि दो दिन में सबकी जोईनिंग करवायें। कोरोना कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा मंत्री जी के साथ वार्तालाप से संतुष्ट हैं और अम्बाला में अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करती है।
Home
Uncategories
Ambala News : कोरोना लैब कर्मचारी एसोसिएशन की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ बैठक हुई
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें