ग्राम समाचार, बाराहाट,बांका। बाराहाट प्रखंड के बढौना ग्राम स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर पोखरिया नाथ में एक जून से पांच जून तक अचार्य अंजनी भूषण पाठक ग्राम खैरा के द्वारा रुद्राभिषेक सह महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। बताते चलें कि इस कार्यक्रम को मनोज कापरी के द्वारा आयोजित किया गया है ,जिसमें सुपुत्र चंदन कुमार पत्नी जुली कुमारी तथा पुत्री आराध्य श्री के द्वारा प्रतिदिन रुद्राभिषेक में भाग लिया जा रहा है।
जिसका समापन कल हवन के साथ होगा। बताते चले कि आचार्य अंजनी भूषण पाठक एक कथावाचक भी है ओर इनके द्वारा लगातार कहीं ना कहीं शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम भी किया जाता हैं। विगत कुछ दिन पहले उनके द्वारा बौंसी प्रखंड के सिकंदरपुर ग्राम में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न कराया गया था, जिसमें कई लोगों ने उनके मुखारविंद से भागवतकथा का आनंद उठाया था।
ब्रजेश राठौर,संवाददाता, पंजवारा, बाराहाट।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें