Bhagalpur news:बीसीएल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता, बूढ़ानाथ टाइगर्स और चंपानगर वारियर्स ने जीते अपने अपने मैच
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में समाजसेवी बिजय कुमार यादव के सहयोग से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए चौथे लीग मुकाबले में बूढ़ानाथ टाइगर्स ने मिरजान किंग्स को 44 रनों से पराजित किया। वहीं पांचवें लीग मुकाबले में चंपानगर वारियर्स ने तिलकामांझी फाइटर्स को 14 रनों से हराया। बूढ़ानाथ टाइगर्स के समरजीन आदित्या (74 रन) और चंपानगर वॉरियर्स के कुमार गौरव राज (73 रन) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार समाजसेवी बिजय कुमार यादव एवं भाजपा नेता प्रशांत विक्रम ने संयुक्त रूप से दिया। सुबह के मैच का टॉस बूढ़ानाथ टाइगर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में समरजीन आदित्या ने 48 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान आनंद सिंह ने 43 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गेंदबाजी में विष्णु ने दो, अभिषेक और पीयूष ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिरजान किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना पायी। टीम की ओर से बल्लेबाजी में मयंक ने 32 गेंदों पर 3 चौके व एक छक्के की मदद से 37 रन, कप्तान बासुकीनाथ ने तेज खेलते हुए 20 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए। अमन केडिया ने 20 रन, दीपेश ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। बूढ़ानाथ टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी में जस्टिन ने तीन विकेट लिया। अनुभव व सचिन ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए। आदित्य ने एक विकेट झटका। वहीं दोपहर में खेले गए पांचवें लीग मुकाबले का टॉस चंपानगर वारियर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों का स्कोर बनाया। बल्लेबाजी में कुमार गौरव राज ने कप्तानी पारी खेलते हुए 61 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 73 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। सचिन भारद्वाज और दीपक ने क्रमशः 12-12 रन बनाए। गेंदबाजी में विवेक ने चार विकेट लिया। विकास, राजेश और रवि ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाए। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिलकामांझी फाइटर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना पायी। बल्लेबाजी में वीरू ने 26 रन, आर्यन ने 21 रन और कुणाल ने 16 रन बनाए। टीम के शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। चंपानगर वारियर्स की ओर से गेंदबाजी में राकेश काजू और भानु ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिया। सूर्यवंश ने एक विकेट झटका। गुरुवार को सुबह चंपानगर वारियर्स बनाम मिरजान किंग्स के बीच मुकाबला होगा, वहीं दोपहर में बूढ़ानाथ टाइगर्स बनाम घंटाघर चैंपियंस के बीच भिड़ंत होगी। अंपायर की भूमिका मनोज गुप्ता, अभय कुमार व राजेश मंडल ने निभाई। कॉमेंटेटर अनीषा कुमारी, पीएन शेखर, मो सादिक हुसैन और संजीव चौधरी थे। पिच क्यूरेटर बीसीए पैनल के हिमांशु रॉय थे। स्कोरर धर्मजय और अंकित थे। मौके पर बीडीसीए के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, संयोजक मो फारूक आजम, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, करुण सिंह, मुरारी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें