सज्जादानशींन शाह हसन से मुलाकात की, जाना हालचाल
ग्राम समाचार, भागलपुर। नीतीश कुमार सरकार में बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने गुरुवार को देश की एतिहासिक खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह, खलीफाबाग शाहमार्केट पहुंचे और खानकाए-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और खानकाह के कार्यों को ध्यानपूर्वक सुना। सज्जादानशीं सैयद हसन ने बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल को बुके और अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया। विद्यानंद विकल ने खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह वक्फ 159 द्वारा जन हित में किए कार्यों की सराहना की और खास तौर से खानकाह द्वारा संचालित रोटी बैंक के बारे में उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। कहा कि हर रोज एक सौ लोगों को खानकाह की ओर से मुफ्त भोजन कराया जाता है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि खानकाह -ए-पीर दमड़िया शाह का नाम पूरे भारत वर्ष में है। आज आने का सौभाग्य मिला है। विद्यानंद विकल ने कहा कि जब भी मेरा दौरा भागलपुर होगा मैं आशिर्वाद लेने खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह जरूर आऊंगा। यह मेरे लिए फक्र की बात होगी। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि और खानकाहों को खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह से प्रेरणा लेनी की जरूरत है। इस अवसर पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशींन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विधानंद विकल के खानकाह-ए-पीर आने से मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में विद्यानंद विकल जैसे लोगों की जरूरत है जो हमेशा गरीबों के कल्याण के बारे में बात करते हैं। मेरी दुआ है कि सरकार अच्छा काम करे और राज्य में शांति, भाईचारा और अमन का माहौल बना रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें