ग्राम समाचार, बाजीतपुर:- मेहरमा प्रखंड के बाजितपुर पंचायत में लगातार दूसरी बार बनी मुखिया गायत्री देवी। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि बाजितपुर पंचायत में पंचायत चुनाव मे लगातर दुसरी बार मुखिया पद पर निर्वाचित हुई गायत्री देवी! वहीं बताया गया कि गायत्री देवी मुखिया बनने पर उनके समर्थक व ग्रामीणों ने खूब जश्न मनाया, वहीं मुखिया पद से लगातर दुसरी निर्वाचित होने पर गायत्री देवी ने कहा कि ये जनता का विश्वास से और उनके आशीर्वाद से मैं दुसरी बार मुखिया बनी। इसलिए मैं बाजितपुर के तमाम लोगों से आभारी बना रहूंगा। और बाजितपुर पंचायत में कोई भी समस्या, कठिनाई होता है तो मैं सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, गोड्डा, ग्राम समाचार।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें