ग्राम समाचार, मड़पा:- मेहरमा प्रखंड के मड़पा पंचायत में मुखिया पद से निर्वाचित घोषित हुए अमित कुमार। ग्रामीणों में जश्न का माहौल। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि पूरे जोश के साथ युवा मुखिया बने अमित कुमार। वही अमित कुमार जीत दर्ज करके अपने आवास आया। वही मड़पा गांव मे पैदल चलकर घर घर जाकर सभी से आशीर्वाद लिया। वहीं मुखिया अमित कुमार ने कहा कि मै मुखिया बनकर नहीं बल्कि एक सेवक बनकर रहूंगा। और ये जीत मेरा नही हुआ है बल्कि मड़पा पंचायत का जीत हुआ है। वहीं मुखिया अमित कुमार ने ये भी कहा कि जो वोट दिए हैं उनका आभार हूं। और जो वोट नहीं भी दिए हैं उनका भी मैं आभारी हूं।
संवाददाता:- अजय आर्यन, मेहरमा, गोड्डा, ग्राम समाचार।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें