ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। पुलिस ने करीब 10 माह से फरार चल रहे मारपीट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि, बौंसी पुलिस के एसआई राजेश कुमार सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव से रविंद्र यादव के पुत्र निशिकांत यादव को मंगलवार की रात को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि, इस मामले में 2021 के 4 अगस्त के गांव के ही 38 वर्षीय रिमझिम देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई
थी। आवेदन में बताया गया था कि, उसके पति संजय यादव को मामूली विवाद में बेरहमी से गांव के ही आधे दर्जन लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था। हालांकि मारपीट के नामजद अभियुक्त देवेंद्र यादव, आदर्श यादव, और गौतम यादव अभी भी फरार हैं। बताया गया कि, अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का कोरोना जांच कराने के बाद बांका जेल भेजा जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें