ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। छत से गिरकर 50 वर्षीय बुजुर्ग जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी स्वर्गीय सत्तन यादव का 50 वर्षीय पुत्र सिकंदर यादव गर्मी की वजह से छत पर सोए हुए थे। डॉक्टर के अनुसार अचानक रक्तचाप बढ़ जाने की वजह से मरीज छत से नीचे उतरना चाहा होगा। इसी क्रम में चक्कर आ
जाने की वजह से छत से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों द्वारा उपचार के लिए जख्मी बुजुर्ग को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें