ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी 6 वर्षीय बच्चे को गंभीर अवस्था में रेफरल अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के नाक से लगातार खून का रिसाव हो रहा था। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। गांव निवासी लव कुमार मंडल के 6 वर्षीय पुत्र दिनकर कुमार को अचानक नाक से रक्त स्राव होने लगा। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों के द्वारा बच्चे को रेफरल
अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय सुमन के द्वारा इलाज किया गया। इलाजोपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए बच्चे को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। बच्चे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि संभवतः नाक के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने की वजह से रक्त स्राव हो गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
रक्त शराब था तो बढ़िया था वैसे भी बिहार में शराबबंदी है
जवाब देंहटाएं