ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के सरूआ पंचायत स्थित भागा गांव में सर्पदंश से 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार भागा गांव निवासी रमेश राय का 7 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार राय बगल के किसी मकान में खेल रहा था। बताया जा रहा है कि, खेलने के क्रम में ही सांप के द्वारा उसे डस लिया गया। पिता व अन्य परिजनों के द्वारा करीब 1 घंटे के बाद बच्चे को
रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। तब तक बच्चे की मृत्यु हो चुकी थी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पंकज कुमार के द्वारा कार्डियक मसाज भी किया गया। जांच की गई। लगातार काफी देर तक मसाज करने के बाद भी जब शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, सर्पदंश के बाद परिजनों के द्वारा झाड़-फूंक कराने के चक्कर में देरी हुई। जिस कारण बच्चे की मृत्यु हो गई। घटना के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें