ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मिली जानकारी के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जरूरी कागजात प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को जमा किए गए। बताया गया कि, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पवन कुमार के निर्देश पर प्रारंभिक शिक्षक जिनका नियोजन 2019-20 में किया गया है। वैसे सभी बिहार पंचायत अथवा नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2012 के तहत 2019-20 में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए कर्मचारी भविष्य निधि अंशदान हेतु यूएएन खाता खोलने का प्रपत्र, नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड,
भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, आवासीय प्रमाण पत्र और मैट्रिक के प्रवेश पत्र जमा लिए गए। प्रखंड कार्यालय के शिक्षक नियोजन इकाई कार्यालय परिसर में उपरोक्त सभी कागजात शिक्षकों के लिए लिए जा रहे हैं। मालूम हो कि, नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है। जिसके लिए संबंधित कागजात जमा कराए गए। बताया गया कि, बुधवार को 32 नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा कागजात जमा कराया गया। इस मौके पर शिक्षक अरविंद दुबे, मनोज कुमार, मोहम्मद आफताब, उत्तम झा, मुकेश कुमार सहित भारी संख्या में नवनियुक्त शिक्षक शिक्षिका व अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें